कर्क लग्न वालो को कौन सा व्यापार करना चाहिए

Date : 2023-05-09

कर्क लग्न वालो को कौन सा व्यापार करना चाहिए



● कुंडली में दसवा स्थान करियर का होता है कर्क लग्न की कुंडली में दसवे स्थान के मालिक मंगल ग्रह होते है इसलिए कर्क लग्न वालो को बृहस्पति ग्रह से सम्बंधित बिज़नेस करने से लाभ होगा।

● मंगल ग्रह से सम्बंधित बिज़नेस कर्क लग्न वालो को करने चाहिए प्रॉपर्टी, स्पोर्ट्स गुड्स, ठेकेदारी, सर्जरी का सामान, कंप्यूटर के पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, ईट का भट्टा, धातु, मार्केटिंग, कमीशन का कार्य, होटल, रेस्टोरेंट, हार्डवेयर की दुकान। इनमे से कोई भी बिज़नेस कर्क लग्न वाले जरूर कर सकते है।


कर्क लग्न वालो के लिए व्यापार में तरक्की के उपाय

● प्रतिदिन सुबह मंगल के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ क्रां क्रीं क्रों सः भौमाय नमः। प्रत्येक मंगलवार हनुमान जी का व्रत करे।

● व्यापार में तरक्की के लिए मूंगा रत्न धारण करे। इससे व्यापार में वृद्धि होगी।

● भाग्य में वृद्धि के लिए और उन्नति के लिए और धन के लिए पुखराज रत्न धारण करे।

● प्रतिदिन शाम को सरसो के तेल का दीपक जलाकर उसके सामने नीले कपड़े के आसन पर बैठकर शनि के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः।

● प्रत्येक शनिवार शनि देव पर सरसो का तेल चढ़ाए। प्रत्येक शनिवार पीपल के पेड़ के नीचे सरसो के तेल का दीपक जरूर जलाए।

● धन संचय में वृद्धि के लिए प्रतिदिन सुबह सूर्य के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ घृणि सूर्याय नमः।

● राहु केतु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए और राहु केतु के शुभ फल प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज जरूर खिलाए।

● प्रत्येक बुधवार गाय को पालक या हरा चारा खिलाए।

● इनकम में वृद्धि के लिए प्रतिदिन सुबह शुक्र के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ शुं शुक्राय नमः।



ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.