ज्योतिष में शरीर का कद जानने के योग

Date : 2021-02-12

ज्योतिष में शरीर का कद जानने के योग



१. लग्न में शनि बैठा हो तो जातक का कद लम्बा होता है.


२. लग्नेश का सम्बन्ध शनि से होता है तो भी जातक का कद लम्बा होता है.

३. लग्नेश का सम्बन्ध राहु से होता है तो भी जातक का कद लम्बा होता है.

४. लग्न में राहु बैठा हो तो भी जातक का कद लम्बा होता है.

५. लग्न में बृहस्पति बैठा हो तो भी जातक का कद लम्बा होता है.

६. लग्नेश का सम्बन्ध बृहस्पति से होता है तो भी जातक का कद लम्बा होता है.

७. लग्न में स्वराशि का मंगल बैठा हो तो जातक का कद मध्यम होता है.

८. लग्न में बुध बैठा हो तो भी जातक का कद लम्बा होता है.

९. लग्नेश का सम्बन्ध बुध से बने तो जातक का कद लम्बा होता है.

१०. लग्न में स्वराशि का शुक्र बैठा हो तो भी जातक का कद मध्यम होता है.

११. लग्न शुक्र का हो और शुक्र सप्तम में बैठकर लग्न को देखता हो तो भी जातक का कद मध्यम होता है.

१२. लग्न मंगल का हो और मंगल किसी भी स्थान में बैठकर लग्न को देखता हो तो भी जातक का कद मध्यम होता है.


                                                                  ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.