चन्द्रमा से सम्बंधित व्यवसाय कौन से है

Date : 2023-02-16

चन्द्रमा से सम्बंधित व्यवसाय कौन से है



कुंडली में दसवा स्थान करियर का होता है अगर दसवे स्थान के मालिक चन्द्रमा होंगे या दसवे स्थान में चन्द्रमा बैठे होंगे या दसवे स्थान या दसवे स्थान के मालिक पर चन्द्रमा की दृष्टि होगी तो ऐसे जातक को चन्द्रमा ग्रह से जुड़े बिज़नेस करने से लाभ होगा। चन्द्रमा ग्रह से सम्बंधित कई प्रकार के बिज़नेस होते है। चन्द्रमा अलग अलग ग्रहो के साथ मिलकर अलग अलग बिज़नेस का निर्माण करता है इस ब्लॉग में हम चर्चा करेंगे तो चन्द्रमा के अन्य ग्रहो के साथ मिलकर कौन से व्यापार बनते है।


यदि दसवे स्थान में चन्द्रमा के साथ मंगल बैठे हुए है तो टेक्निकल फील्ड, मेडिकल फील्ड, लिक्विड का कार्य, दूध की डेरी, नेवी, मरीन इंजीनियरिंग का कार्य कर सकते है।

यदि दसवे स्थान में चन्द्रमा के साथ शनि बैठे हुए है तो केमिकल का कार्य, नशीले पदार्थो का कार्य, ट्रांसपोर्ट, केरोसिन ऑयल, बियर बार, रसायन, साबुन, प्लास्टिक आदि का कार्य कर सकते है।

यदि दसवे स्थान में चन्द्रमा के साथ शुक्र हो तो कॉस्मेटिक्स, आर्टिफिशियल ज्वेल्लेरी, फिल्म, मीडिया, लेडीज कपड़े, परफ्यूम, टूरिज्म, चावल का व्यापार कर सकते है।

यदि दसवे स्थान में चन्द्रमा के साथ बुध हो तो लेखन, पत्रकारिता, वकालत, वकालत, आईटी फील्ड, कूरियर, कपड़े का कार्य कर सकते है।

यदि दसवे स्थान में चन्द्रमा के साथ बृहस्पति हो तो एजुकेशन, कपड़े का कार्य, मिठाई का कार्य, धर्म से जुड़ा कार्य, ज्योतिष, गुप्त विद्या से जुड़ा कार्य, अकाउंट्स, फाइनेंस से जुड़ा कार्य कर सकते है।


व्यापार में तरक्की के लिए उपाय

- प्रतिदिन शाम को शनि के जाप करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः।

- प्रतिदिन शाम को चन्द्रमा के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ सोम सोमाय नमः।

- प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज जरूर खिलाए।

- प्रतिदिन सुबह सूर्य आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करे।

- अपनी कुंडली में दसवे स्थान के मालिक ग्रह को मजबूत करे।



ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा
 
 

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.