वृष लग्न वालो को करियर, शिक्षा, शादी, धन और स्वास्थ्य के लिए क्या उपाय करने चाहिए

Date : 2022-05-05

वृष लग्न वालो को करियर, शिक्षा, शादी, धन और स्वास्थ्य के लिए क्या उपाय करने चाहिए



वृष लग्न के स्वामी शुक्र होते है। कुंडली में कुल बारह लग्न होते है जिनमे से वृष लग्न भी है। इस ब्लॉग में आप जान पाएंगे की वृष लग्न के जातको को अपनी कुंडली के अनुसार करियर, शादी, शिक्षा, धन और स्वास्थ्य के लिए क्या क्या उपाय करने चाहिए।

करियर के लिए उपाय

- वृष लग्न वालो के करियर के मालिक शनि होते है इसलिए करियर के लिए प्रतिदिन शाम को सरसो के तेल का दीपक जलाकर उसके सामने नीले कपड़े के आसन पर बैठकर शनि के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः।

- ज्योतिषी की सलाह पर एक नीलम रत्न अच्छी क्वालिटी का धारण करे।

- प्रत्येक शनिवार शनि देव पर सरसो का तेल चढ़ाए।

- प्रत्येक शनिवार शनि देव पर सरसो का तेल चढ़ाए।


शिक्षा के लिए उपाय

- वृष लग्न में शिक्षा के मालिक बुध होते है इसलिए वृष लग्न वालो को अच्छी शिक्षा के लिए प्रतिदिन सुबह बुध के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करना चाहिए ॐ बुं बुधाय नमः।

- अच्छी शिक्षा के लिए वृष लग्न के जातक ज्योतिषी की सलाह पर अच्छी क्वालिटी का पन्ना रत्न भी धारण कर सकते है।

- प्रत्येक बुधवार गणेश भगवान का व्रत करे।

- 21 बुधवार गाय को पालक या हरा चारा खिलाए।


शादी के लिए उपाय

- वृष लग्न वालो के शादी के मालिक मंगल होते है इसलिए वृष लग्न वालो को शादी से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए प्रतिदिन सुबह मंगल के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करना चाहिए ॐ क्रां क्रीं क्रों सः भौमाय नमः

- प्रत्येक मंगलवार हनुमान जी का व्रत करे।

- प्रत्येक मंगलवार हनुमान मंदिर जाकर प्रसाद चढ़ाए।

- 11 मंगलवार हनुमान जी पर चोला चढ़ाए।


धन के लिए उपाय

- वृष लग्न वालो के धन के मालिक बुध और बृहस्पति होते है इसलिए अच्छी इनकम के लिए प्रतिदिन सुबह बृहस्पति के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः।

- वृष लग्न में धन संचय और बैंक बैलेंस के मालिक बुध होते है इसलिए धन संचय के लिए और बैंक बैलेंस में वृद्धि के लिए एक पन्ना रत्न धारण करने से लाभ होगा।

- प्रतिदिन सुबह बुध के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ बुं बुधाय नमः।

- प्रत्येक बुधवार गणेश भगवान का व्रत करे।

- प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज जरूर खिलाए।


स्वास्थ्य के लिए उपाय

- अच्छे स्वास्थ्य के लिए वृष लग्न वालो को शुक्र का रत्न ओपल धारण करना चाहिए।

- प्रत्येक शुक्रवार व्रत भी करे। इससे भी स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

- प्रतिदिन सुबह शुक्र के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ शुं शुक्राय नमः।

- प्रत्येक शुक्रवार सफेद रंग के वस्त्र पहने और शुक्रवार के दिन अपने भोजन में दही या खीर का प्रयोग करे।

- प्रत्येक शुक्रवार लक्ष्मी माता की पूजा करे।

 


ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.