तुला लग्न में सरकारी नौकरी के योग और सरकारी नौकरी के लिए उपाय

Date : 2022-04-07

तुला लग्न में सरकारी नौकरी के योग और सरकारी नौकरी के लिए उपाय


- कुंडली में दसवा स्थान करियर का होता है और सूर्य मंगल सरकारी नौकरी प्रदान करने वाले ग्रह होते है।

- तुला लग्न में दसवे स्थान के मालिक चन्द्रमा पर सूर्य की दृष्टि हो तो सरकारी नौकरी के योग बनते है।

- तुला लग्न में दसवे स्थान के मालिक चन्द्रमा सूर्य के साथ बैठे तो भी सरकारी नौकरी के योग बनते है।

- तुला लग्न में दसवे स्थान के मालिक चन्द्रमा सूर्य के नक्षत्र में बैठे तो भी सरकारी नौकरी के योग बनते है।

- तुला लग्न में दसवे स्थान के मालिक चन्द्रमा पर मंगल की दृष्टि हो तो भी सरकारी नौकरी के योग बनते है।

- तुला लग्न में दसवे स्थान के मालिक चन्द्रमा मंगल के साथ बैठे तो भी सरकारी नौकरी के योग बनते है।

- तुला लग्न में दसवे स्थान में सूर्य बैठे तो भी सरकारी नौकरी के योग बनते है।

- तुला लग्न में दसवे स्थान में मंगल बैठे तो भी सरकारी नौकरी के योग बनते है।

- तुला लग्न में दसवे स्थान पर सूर्य की दृष्टि हो तो भी सरकारी नौकरी के योग बनते है।

- तुला लग्न में दसवे स्थान पर मंगल की दृष्टि हो तो भी सरकारी नौकरी के योग बनते है।

- तुला लग्न में दसवे स्थान में शनि हो तो भी सरकारी नौकरी के योग बनते है।

- तुला लग्न में लग्न में सूर्य शुक्र का नीच भंग राजयोग होने पर भी सरकारी नौकरी के योग बनते है।


सरकारी नौकरी के लिए उपाय

- सरकारी नौकरी के लिए प्रतिदिन सुबह सूर्य आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करे।

- सरकारी नौकरी के लिए प्रतिदिन सुबह मंगल के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ क्रां क्रीं क्रों सः भौमाय नमः।

- सरकारी नौकरी के लिए प्रतिदिन शाम को शनि के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः।

- सरकारी नौकरी के लिए प्रत्येक शनिवार शनि देव पर सरसो का तेल चढ़ाए।

- सरकारी नौकरी के लिए सूर्य का रत्न माणिक भी ज्योतिषी की सलाह पर धारण कर सकते है।

- सरकारी नौकरी के लिए ताम्बे का कड़ा रविवार की सुबह धारण करे।

- प्रतिदिन शाम को चन्द्रमा के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ सोम सोमाय नमः।

 

ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.