सरकारी नौकरी के लिए कौन सा व्रत करना चाहिए

Date : 2024-09-27

सरकारी नौकरी के लिए कौन सा व्रत करना चाहिए


कुंडली में सूर्य ग्रह सरकारी नौकरी के कारक होते है। कुंडली में दसवा स्थान करियर का होता है। जब कुंडली में दसवे स्थान और दसवे स्थान के मालिक से सूर्य का सम्बन्ध बनता है तो सरकारी नौकरी के योग बनते है। लेकिन सूर्य कुंडली में शनि द्वारा पीड़ित नहीं होना चाहिए। दशमांश कुंडली भी सरकारी नौकरी के लिए देखी जाती है दशमांश कुंडली में भी सूर्य शनि से पीड़ित नहीं होना चाहिए। सूर्य शनि का कैसा भी सम्बन्ध लग्न कुंडली या दशमांश कुंडली में बनने पर सरकारी नौकरी का योग भंग हो जाता है और सरकारी नौकरी लगने में समस्या और रूकावट रहती है। अतः सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होना चाहिए। सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए सूर्य भगवान का व्रत करना चाहिए। सूर्य भगवान का व्रत रविवार के दिन किया जाता है। सूर्य भगवान के व्रत
की विधि क्या होती है इस ब्लॉग में विस्तार से चर्चा करेंगे।


सरकारी नौकरी के लिए सूर्य भगवान के व्रत की विधि

* रविवार के दिन भगवान सूर्य का व्रत रखने के लिए सूर्योदय से पहले उठना चाहिए और स्नान करना चाहिए।

* सन्न करने के बाद ताम्बे के लोटे में जल भरकर और लाल रोली डालकर सूर्य को जल चढ़ाए।

* इसके बाद आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करे।

* सूर्य भगवान की आरती करे।

* दिन में सिर्फ फल खाना चाहिए।

* शाम को सूर्य भगवान की आरती करे और सूर्य भगवान को मीठे भोजन का भोग लगाए। इस प्रकार सूर्य भगवान का व्रत रविवार के दिन किया जाता है।

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.