पैर के तलवे पर तिल होने का मतलब

Date : 2023-11-10

पैर के तलवे पर तिल होने का मतलब



सामुद्रिक शास्त्र में तिल के बारे में विस्तार से बताया गया है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शरीर के प्रत्येक हिस्से पर तिल होने के कई मतलब होते है। प्रत्येक तिल का कुछ न कुछ मतलब अवश्य होता है। प्रत्येक तिल मनुष्य की आदत, भविष्य, धन, करियर और रिश्ते से जुड़े तथ्य उजागर करता है। इस ब्लॉग में आज चर्चा करेंगे की पैर के तलवो पर तिल होने का क्या मतलब होता है इसकी विस्तार से चर्चा इस ब्लॉग में करेंगे।


तलवे के ऊपरी हिस्से पर तिल

जिस व्यक्ति के पैर के ऊपरी हिस्से पर तिल होता है वो व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता है। ऐसे लोग आकर्षक व्यक्तित्व के मालिक होते है। लोग इनकी तरफ आकर्षित हो जाते है। ऐसे लोगो को धन की कमी नहीं होती है धन ऐसे लोगो के पास हमेशा रहता है। ऐसे लोग इमोशनल नेचर के होते है और काफी समझदार होते है। ऐसे लोग अपनी लाइफ में तरक्की करते है। पारिवारिक सुख प्राप्त करते है। ऐसे लोगो का जीवन अच्छा रहता है।


तलवे के बीच में तिल

जिस व्यक्ति के तलवे के बीच में तिल होता है वो व्यक्ति समझदार तो होते है लेकिन उनके अपने रिश्तेदार से ज्यादा नहीं बनती है रिश्तेदारों से सम्बन्ध अच्छे नहीं होते है। मित्र कम होते है। ऐसे लोग में कॉन्फिडेंस की कमी होती है और ऐसे लोगो को सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे लोग सवेंदशील होते है।


तलवे के निचले हिस्से पर तिल

जिस व्यक्ति के तलवे के निचले हिस्से पर तिल होता है वो व्यक्ति खुशमिजाज़ होते है। प्रेम सम्बन्धो में रहते है। रोमेंटिक नेचर के होते है। ऐसे व्यक्ति को यात्रा करना पसंद होता है। ऐसे व्यक्ति बहुत मित्र बनाते है और मित्रो से लाभ भी प्राप्त करते है। ऐसे लोग कॉंफिडेंट होते है। विदेश से लाभ प्राप्त करते है।  


तलवे के किनारे पर तिल

जिस व्यक्ति के तलवे के किनारे पर टिल होता है वो व्यक्ति बहुत गुस्सैल होते है। स्पष्टवादी होते है। अपनी मेहनत से कम उम्र में तरक्की प्राप्त करते है। ऐसे व्यक्ति खाने पीने के शौकीन होते है। ऐसे व्यक्ति कला के शौकीन होते है।




ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा 
 
 

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.