नौकरी के लिए अचूक उपाय

Date : 2024-01-24

नौकरी के लिए अचूक उपाय



आज के आधुनिक समय है। बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। बिना रोजगार के व्यक्ति के जीवन की कल्पना करना संभव नहीं है क्योकि बिना रोजगार के पैसे की समस्या उत्पन्न हो जाती है और बिना पैसो के व्यक्ति का जीवन निरर्थक हो जाता है। इसलिए बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। आज के आधुनिक युग में ज्यादातर युवा नौकरी से जुडी समस्याओ से जूझ रहे है उनको करियर में स्थिरता और तरक्की प्राप्त होने में रूकावट का सामना करना पड़ता है। इसलिए आप इस ब्लॉग में चर्चा करेंगे की ऐसे कौन से ज्योतिषीय कारण होते है जिसकी वजह से बेरोजगारी का सामना करना पड़ता है। इस ब्लॉग में आज नौकरी प्राप्त करने के अचूक उपायों की चर्चा भी करेंगे।


नौकरी न मिलने के ज्योतिषीय कारण

* कुंडली में दसवा स्थान करियर का होता है जब कुंडली में दसवे स्थान पर पाप ग्रहो का प्रभाव होता है तब नौकरी मिलने में देरी और रूकावट के योग बनते है जैसे शनि राहु केतु जैसे ग्रहो की दृष्टि अगर दसवे स्थान और दसवे स्थान के मालिक पर है तो नौकरी मिलने में समस्या आती है और अगर नौकरी मिल जाती है तो नौकरी में स्थिरता और तरक्की प्राप्त होने में रूकावट रहती है।

* अगर कुंडली में दसवे स्थान के मालिक ग्रह कुंडली में छठे, आठवे या बारवे स्थान में होता है तो भी नौकरी मिलने में समस्या और रूकावट रहती है और नौकरी में स्थिरता और तरक्की प्राप्त होने में रूकावट रहती है।

* कुंडली में दसवे स्थान में अगर केतु होता है या दसवे स्थान का मालिक केतु के साथ होता है तो इस स्थिति में भी स्थाई जॉब प्राप्त होने में रूकावट रहती है अच्छी और स्थाई जॉब प्राप्त नहीं हो पाती है।

* दसवे स्थान का मालिक अगर जीरो डिग्री का होता है तो भी अच्छी और स्थाई जॉब प्राप्त होने में रूकावट रहती है करियर में मेहनत के अनुसार ग्रोथ प्राप्त होने में रूकावट रहती है।


नौकरी के अचूक उपाय

* कुंडली में दसवा स्थान करियर का होता है इसलिए अपनी कुंडली के दसवे स्थान के मालिक ग्रह के जाप प्रतिदिन करे। इससे आपको
रोजगार प्राप्त होगा।

* प्रतिदिन शाम को शनि के मंत्र का जाप करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः। प्रत्येक शनिवार शनि देव पर सरसो का तेल चढ़ाए।

* प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज खिलाए। इससे भी रोजगार की समस्या समाप्त होगी।

* प्रतिदिन सुबह शिवलिंग पर जल चढ़ाए और शिवलिंग के सामने बैठकर राम नाम का जाप करे।

* 7 शनिवार निम्बू के चार टुकड़े करके उन चारो टुकड़ो को चौराहे पर फेंक आए। इस उपाय से जल्दी जॉब प्राप्त होगी।

* प्रतिदिन सुबह अपनी तर्जनी ऊँगली के ठीक नीचे बृहस्पति पर्वत पर हल्दी का गोल टीका बनाए। इस प्रयोग से जल्दी जॉब प्राप्त होती है।

 


ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.