Date : 2021-02-20
1. लग्नेश लग्न में हो तो मान सम्मान की प्राप्ति होती है. स्वस्थ्य अच्छा रहता है. ऐसा जातक कॉंफिडेंट होता है. जीवन में सफलता प्राप्त करता है.
2. लग्नेश दूसरे स्थान में हो तो धन के लिए बहुत अच्छा होता है ऐसा जातक धन संचय करने वाला होता है. उसकी वाणी अच्छी होती है. कुटुंब सुख प्राप्त करने वाला होता है.
3. लग्नेश तीसरे स्थान में हो तो जातक मेहनती और अपने बल पर धन कमाने वाला होता है. वह अपने पैरो पर खड़ा होता है किसी पर निर्भर नहीं होता है. उसके अंदर पराक्रम बहुत होता है. छोटे भाई बहन से सुख प्राप्त करने वाला होता है.
4. लग्नेश चौथे स्थान पर होता है तो जातक प्रॉपर्टी सुख प्राप्त करने वाला होता है. माता का सुख भी ऐसे जातक को प्राप्त होता है.
5. लग्नेश पाचवे स्थान पर हो तो जातक की शिक्षा बहुत अच्छी होती है. उसको संतान सुख भी प्राप्त होता है भाग्य में वृद्धि होती है. उसके मित्र अच्छे होते है. पढ़े लिखे मित्र होते है.
6. लग्नेश छठे स्थान पर तो स्वस्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता है. ऐसे जातक को जीवन में स्ट्रगल करना पड़ता है. लेकिन वह शत्रु हन्ता योग बनता है. शत्रु पर विजय प्राप्त करता है. कर्ज होने के योग भी बनते है.
7. लग्नेश सप्तम भाव में हो तो मैरिड लाइफ में परेशानी के योग बनते है. गृहस्थ सुख में परेशानी के योग बनते है.
8. लग्नेश अष्टम स्थान में हो तो आयु लम्बी होती है. लेकिन इस स्थिति में भी करियर में स्ट्रगल करनी पड़ती है. चोट एक्सीडेंट की सम्भावना रहती है.
9. लग्नेश नवम भाव में बैठा हो तो ऐसा जातक भाग्यशाली होता है भाग्य उसका साथ देता है. वह लम्बी दूरी की यात्रा करने वाला होता है. यदि लग्नेश और भाग्येश का स्थान परिवर्तन योग बनता है तो विदेश जाने के योग भी बनते है.
10. लग्नेश दशम भाव में हो तो करियर में तरक्की प्राप्त करने वाला होता है. ऐसा जातक को समाज में मन सम्मान की प्राप्ति होती है. करियर में सफलता प्राप्त होती है.
11. लग्नेश ग्यारवे स्थान पर हो तो लाभ कमाने वाला होता है. इस स्थिति में बिज़नेस करने से लाभ होता है. ऐसे जातक के पास बहुत धन आने के योग बनते है. वह धनि होता है.
12. लग्नेश बारवे स्थान पर हो तो जन्म स्थान छोड़ने पर लाभ होता है. इस स्थिति में भी करियर में स्ट्रगल के योग बनते है. स्वास्थय को लेकर समस्या रहती है हॉस्पिटल के चक्कर काटने वाला होता है।
ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा
2021-02-12
2021-02-11
2023-01-13
Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.