कुंडली में संतान प्राप्ति के लिए उपाय। कुंडली में पुत्र पुत्री प्राप्ति के उपाय

Date : 2022-02-14

कुंडली में संतान प्राप्ति के लिए उपाय। कुंडली में पुत्र पुत्री प्राप्ति के उपाय

जिन जातको को संतान प्राप्ति के देरी हो रही है या शादी के कई वर्षो के बाद भी उनको संतान सुख प्राप्त नहीं हो पा रहा है तो उनको इस लेख को पढ़ने से बहुत लाभ प्राप्त होगा। इस लेख में आपको बताने जा रहा हु। संतान प्राप्ति के कारगर और अचूक उपाय। इन उपायों को करने से आपको संतान सुख जरूर प्राप्त होगा। संतान प्राप्ति में आ रही रूकावट दूर होगी और जल्दी आपको संतान सुख प्राप्त हो जाएगा।

संतान प्राप्ति में बाधा के ज्योतिषीय दृष्टिकोण

कुंडली में पंचम भाव संतान का होता है और बृहस्पति कुंडली में संतान के कारक होते है जब कुंडली में पंचम भाव और पंचम भाव के मालिक ग्रह पीड़ित होते है तो संतान प्राप्ति में देरी और रूकावट के योग बनते है। जब कुंडली में बृहस्पति ग्रह पाप ग्रहो के प्रभाव में होते है तो भी संतान प्राप्ति में देरी होती है। जब कुंडली में पंचम भाव और पंचम भाव के मालिक पर शनि की दृष्टि होती है या पंचम भाव के मालिक शनि से पीड़ित होकर बैठा होता है तो भी संतान प्राप्ति में देरी होती है। बृहस्पति शनि की युति कुंडली में बनने पर भी संतान प्राप्ति में देरी होती है। बृहस्पति पर शनि की दृष्टि होने पर भी संतान प्राप्ति में देरी होती है। अगर कुंडली में पंचम भाव या पंचम भाव के मालिक और बृहस्पति राहु की दृष्टि से पीड़ित हो या राहु का इनसे कैसा भी सम्बन्ध हो तो भी संतान प्राप्ति में देरी होती है। कुंडली में दूसरा स्थान वंश वृद्धि का होता है जब कुंडली में दूसरे स्थान में शनि या केतु में से कोई भी ग्रह होता है तो वंश वृद्धि देर से होती है इस स्थिति में भी संतान सुख देर से प्राप्त होता है परिवार बढ़ने में रूकावट और देरी के योग बनते है।

संतान प्राप्ति के उपाय

१ संतान प्राप्ति के लिए अपनी कुंडली के पंचम भाव के मालिक को मजबूत करे। इसके लिए किसी विशेषज्ञ ज्योतिषी से कुंडली दिखाकर अपने पंचम भाव के मालिक ग्रह का रत्न धारण करे। इससे जल्दी संतान सुख प्राप्त हो जाएगा।

२ जल्दी संतान सुख प्राप्त करने के लिए प्रत्येक वीरवार व्रत करे। प्रतिदिन सुबह बृहस्पति के मंत्र की एक माला का जाप करे ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः।

३ राहु केतु की शांति के लिए प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज जरूर खिलाए।

४ जल्दी संतान सुख प्राप्त करने के लिए संतान गोपाल मंत्र का जाप करे। संतान गोपाल मंत्र का जाप करने से संतान सुख जल्दी प्राप्त होने के योग बन जाते है संतान गोपाल मंत्र : ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः।

५ संतान प्राप्ति के लिए घर में नवग्रह की पूजा करवानी चाहिए। इससे भी संतान प्राप्ति की बाधाए दूर होती है और जल्दी संतान सुख प्राप्त हो जाता है।

६ संतान प्राप्ति के लिए आटे की लोई बनाकर उस पर चने की दाल और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर प्रतिदिन सुबह गाय को खिलाएं।

७ प्रतिदिन शाम को सरसो के तेल का दीपक जलाकर उसके सामने नीले कपड़े के आसन पर बैठकर शनि के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः और प्रत्येक शनिवार शनि देव पर सरसो का तेल चढ़ाए।

८ संतान शीघ्र प्राप्त करने के लिए पति पत्नी दोनों को शंकर भगवान का अभिषेक कारण चाहिए। इससे संतान प्राप्ति के रूकावट दूर होती है और संतान सुख प्राप्त होता है।


ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.