कुंडली में लव मैरिज के योग कैसे बनते है और लव मैरिज के लिए क्या उपाय करने चाहिए।

Date : 2022-03-07

कुंडली में लव मैरिज के योग कैसे बनते है और लव मैरिज के लिए क्या उपाय करने चाहिए।



1. पंचमेश सप्तम भाव में हो तो लव मैरिज के योग बनते है।

2. सप्तमेश पंचम भाव में बैठा हो तो लव मैरिज के योग बनते है।

3. सप्तमेश और पंचमेश एक साथ बैठे हुए हो तो लव मैरिज के योग बनते है।

4. पंचमेश शुक्र के साथ 6,8,12 भावो में बैठे हो तो लव मैरिज के योग बनते है।

5. सप्तम भाव में शुक्र बैठा हुआ हो तो लव मैरिज के योग बनते है।

6. पंचमेश नवम भाव में बैठा हुआ हो तो लव मैरिज के योग बनते है।

7. नवमेश पंचम भाव में बैठा हुआ हो तो भी लव मैरिज के योग बनते है।

 

लव मैरिज के लिए उपाय

- शुक्र ग्रह लव मैरिज के कारक होते है इसलिए प्रतिदिन सुबह शुक्र के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ शुं शुक्राय नमः।

- लव मैरिज के लिए प्रत्येक शुक्रवार व्रत करे।

- प्रत्येक सोमवार शंकर भगवान का व्रत करे और प्रतिदिन शाम को चन्द्रमा के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ सोम सोमाय नमः।

- प्रत्येक वीरवार पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करे।

- प्रेम विवाह के लिए भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की फोटो के सम्मुख बैठकर ॐ लक्ष्मी नारायण नमः।

- सोमवार के दिन सुबह गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण करे।

 


ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.