कुंडली में केन्द्राधिपति दोष कैसे बनता है

Date : 2022-02-04

कुंडली में केन्द्राधिपति दोष कैसे बनता है

कुंडली में केन्द्राधिपति दोष बुध और बृहस्पति को लगता है क्योकि ये दोनों ग्रह कुंडली में दो केंद्र के मालिक होते है। केंद्र अर्थात एक चार सात और दसवा स्थान। ये चार स्थान कुंडली में केंद्र कहलाते है। लेकिन यदि ये दोनों ग्रह लग्नेश होकर दो केंद्र के मालिक होते है तो केन्द्राधिपति दोष भंग हो जाता है ऐसी स्थिति में केन्द्राधिपति दोष नहीं माना जाएगा। मिथुन लग्न और कन्या लग्न में बृहस्पति को केन्द्राधिपति दोष लगता है क्योकि मिथुन लग्न और कन्या लग्न में बृहस्पति दो केंद्र के मालिक होते है अगर मिथुन लग्न और कन्या लग्न में बृहस्पति तीसरे, छठे, आठवे या बारवे स्थान में होता है और पाप ग्रहो के प्रभाव में होता है तो मैरिड लाइफ से जुडी समस्या होने के योग बनते है मैरिड लाइफ खराब रहती है गृहस्त सुख में कमी आने के योग बनते है शादी टूटने की सम्भावना रहती है। इसी प्रकार धनु लग्न और मीन लग्न में बुध ग्रह को केन्द्राधिपति दोष लगता है धनु लग्न और मीन लग्न में यदि बुध तीसरे, छठे, आठवे या बारवे स्थान में होता है और पाप ग्रहो के प्रभाव में होता है तो बुध को केन्द्राधिपति दोष लगेगा इस स्थिति में शादी देर से होगी और मैरिड लाइफ खराब रहेगी और शादी टूटने की सम्भावना रहेगी। अतः इस प्रकार केन्द्राधिपति दोष का निर्माण हो होता है।



केन्द्राधिपति दोष के उपाय

कुंडली में दो ग्रह बुध और बृहस्पति ही केन्द्राधिपति दोष बनाते है अगर कुंडली में बुध ग्रह केन्द्राधिपति दोष बना रहा हो तो बुध के उपाय करने चाहिए। अगर बुध केन्द्राधिपति दोष बना रहा हो तो किसी विशेषज्ञ ज्योतिषी की सलाह पर बुध को मजबूत करने के लिएपन्ना रत्न धारण करना चाहिए और बुध के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए ॐ बुं बुधाय नमः। प्रत्येक बुधवार गाय को पालक या हरा चारा खिलाए। प्रतिदिन सुबह गणेश भगवान की पूजा करने से भी बहुत लाभ होता है। ये उपाय बुध द्वारा बनने वाले केन्द्राधिपति दोष के लिए किये जा सकते है। अगर कुंडली में बृहस्पति ग्रह केन्द्राधिपति दोष बना रहा हो तो किसी विशेषज्ञ ज्योतिषी की सलाह पर बृहस्पति को मजबूत करने के लिए पुखराज रत्न धारण करना चाहिए और बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः। प्रत्येक वीरवार गाय को आटे की लोई पर हल्दी और चले की दाल रखकर खिलाए। प्रतिदिन सुबह विष्णु भगवान की पूजा करने से भी बहुत लाभ होता है। ये सभी उपाय बृहस्पति द्वारा बनने वाले केन्द्राधिपति दोष के लिए किये जा सकते है।

ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.