कुंडली में कमजोर बुध के दुष्प्रभाव और बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए उपाय

Date : 2022-02-09

कुंडली में कमजोर बुध के दुष्प्रभाव और बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए उपाय

कुंडली में कमजोर बुध के दुष्प्रभाव और बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए उपाय


ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह स्किन, वाणी, लेखन क्षमता, बुद्धि, बिज़नेस, गणित के कारक होते है जब कुंडली में बुध ग्रह पीड़ित होते है तो व्यक्ति को स्किन से जुडी समस्या होने लगती है। उसकी वाणी कमजोर हो जाती है उसके अंदर वाणी दोष उत्पन्न होता है व्यक्ति के अंदर हकलाहट की समस्या हो जाती है।

बुध के कमजोर होने पर लेखन क्षमता अच्छी नहीं होती है। जिस व्यक्ति का बुध कमजोर होता है उसकी गणित में ज्यादा रूचि नहीं होती है गणित ऐसे जातक की कमजोर होती है। बुध कमजोर वाला व्यक्ति अपनी बुद्धि से अच्छे निर्णय नहीं ले पाता है ऐसे जातक को कोई भी निर्णय लेने में देरी होती है वह सही निर्णय नहीं ले पाता है। अतः कमजोर बुध व्यक्ति की निर्णय लेने की क्षमता को प्रभावित करता है।

कुंडली में बुध ग्रह के कमजोर होने पर बिज़नेस में तरक्की प्राप्त होने में रूकावट रहती है जिस व्यक्ति का बुध कमजोर होता है तो वह व्यक्ति अच्छा बिज़नेस नहीं कर पाता है उसको बिज़नेस में तरक्की प्राप्त नहीं हो पाती है।

बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए निम्लिखित उपाय किये जा सकते है

१ प्रतिदिन सुबह बुध के मंत्र की एक माला का जाप करे ॐ बुं बुधाय नमः।

२ बुधवार के दिन गाय को पालक या हरा चारा खिलाए।

३ अपनी कुंडली की किसी विशेषज्ञ ज्योतिषी से जाँच करवाकर पन्ना रत्न धारण करे।

४ बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए गणेश भगवान की पूजा करे। विशेषकर बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा जरूर करे।

५ प्रत्येक बुधवार हरे कपड़े पहना करे। इससे भी बुध ग्रह मजबूत होता है।

६ बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन किन्नरों को भोजन करवाए। किन्नरों को बुधवार के दिन पैसे और वस्त्र दान करे।

७ प्रत्येक बुधवार पानी में इलायची डालकर स्नान करे।

८ बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए बहन, बुआ और बेटी का सम्मान करे।

९ प्रतिदिन गणेश चालीसा का पाठ करे।

१० बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए विधारा की जड़ को हरे कपड़े में अपने हाथ की बाजु में बांधकर धारण करे। इससे भी बुध ग्रह मजबूत होता है।


ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.