कुंडली के दूसरे स्थान में केमद्रुम दोष के क्या फल होते है और केमद्रुम दोष को समाप्त करने के लिए क्या उपाय करने चाहिए

Date : 2022-04-12

कुंडली के दूसरे स्थान में केमद्रुम दोष के क्या फल होते है और केमद्रुम दोष को समाप्त करने के लिए क्या उपाय करने चाहिए

 

- कुंडली के दूसरे स्थान में केमद्रुम दोष होने पर धन हानि के योग बनते है। व्यर्थ के खर्चे लगे रहते है। धन अच्छी मात्रा में जमा होने में समस्या रहती है।

- कुंडली के दूसरे स्थान में केमद्रुम दोष होने पर पारिवारिक सुख में कमी रहती है। परिवार में मतभेद और लड़ाई झगड़े की स्थिति रहती है।

- कुंडली के दूसरे स्थान में केमद्रुम दोष होने पर परिवार से दूर रहने के योग बनते है। किसी न किसी कारण से परिवार से अलग रहने के योग बनते है। जॉइंट फैमिली से दूर रहने के योग बनते है।

- कुंडली के दूसरे स्थान में केमद्रुम दोष होने पर परिवार में मानसिक तनाव की स्थिति रहती है। परिवार में किसी सदस्य को कोई मानसिक समस्या या डिप्रेशन हो सकता है।

- कुंडली के दूसरे स्थान में केमद्रुम दोष होने पर वाणी दोष के योग बनते है। जिस व्यक्ति के दूसरे स्थान में केमद्रुम दोष होता है इसको वाणी दोष हो सकता है। वाणी से जुडी कोई न कोई समस्या हो सकती है।

- कुंडली के दूसरे स्थान में केमद्रुम दोष होने पर गले में इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है। गले में टॉन्सिल की समस्या भी हो सकती है।

- कुंडली के दूसरे स्थान में केमद्रुम दोष होने पर आंखे कमजोर हो सकती है। आँखों से जुडी समस्या भी दूसरे स्थान में केमद्रुम दोष होने के कारण हो सकती है।

- कुंडली के दूसरे स्थान में केमद्रुम दोष होने पर मानसिक तनाव की स्थिति रहती है। परेशान रहता है।

- कुंडली के दूसरे स्थान में केमद्रुम दोष होने पर पेट में कब्ज, पाइल्स जैसी समस्या की सम्भावना भी रहती है क्योकि केमद्रुम दोष से पीड़ित चन्द्रमा की दृष्टि आठवे स्थान पर रहेगी। इसके कारण कब्ज, पाइल्स जैसी समस्या हो सकती है।

- कुंडली के दूसरे स्थान में केमद्रुम दोष होने पर धन फसने के योग बनते है। इसलिए बिना सोचे समझे किसी को अपना धन उधार न दे और न ही बिना सोचे समझे अपना धन कहीं पर इन्वेस्ट करे।

- कुंडली के दूसरे स्थान में केमद्रुम दोष होने पर माता को भी स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या की सम्भावना रहती है। माता का स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है।


केमद्रुम दोष के दुष्प्रभाव से बचने के लिए

- केमद्रुम दोष से बचने के लिए चन्द्रमा ग्रह को मजबूत करना चाहिए इसके लिए प्रतिदिन शाम को चन्द्रमा के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ सोम सोमाय नमः।

- प्रत्येक सोमवार शंकर भगवान का व्रत करे।

- प्रत्येक सोमवार शिवलिंग पर कच्चा दूध जरूर चढ़ाए।

- प्रतिदिन सुबह शिवलिंग पर जल चढ़ाए।

- ज्योतिषी की सलाह पर चन्द्रमा ग्रह को मजबूत करने के लिए मोती रत्न धारण करना बहुत लाभदायक रहता है।

- चन्द्रमा को मजबूत करने के लिए गले में चांदी की चैन भी धारण कर सकते है।

- चन्द्रमा को मजबूत करने के लिए सबसे छोटी ऊँगली में चांदी का छल्ला भी धारण कर सकते है।

- चन्द्रमा को मजबूत करने के लिए दो मुखी रुद्राक्ष भी धारण कर सकते है।

- पूर्णमासी वाली शाम को शिव मंदिर में दूध या चावल का दान करना चाहिए।

- चांदी का चौकोर टुकड़ा अपने पास रखें। रुद्राक्ष की माला पहनें।

 

ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.