कुंडली के छठे स्थान में केमद्रुम दोष के क्या फल होते है और केमद्रुम दोष को समाप्त करने के लिए क्या उपाय करने चाहिए।

Date : 2022-04-16

कुंडली के छठे स्थान में केमद्रुम दोष के क्या फल होते है और केमद्रुम दोष को समाप्त करने के लिए क्या उपाय करने चाहिए।


- कुंडली के छठे स्थान में केमद्रुम दोष होने पर स्वास्थ्य खराब होने के योग बनते है। ऐसे व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब रहता है। ऐसे व्यक्ति को स्वास्थ्य सम्बंधित कोई न कोई समस्या लगी रहती है।

- कुंडली के छठे स्थान में केमद्रुम दोष होने पर मानसिक तनाव की समस्या होने के योग बनते है मन परेशान रहता है। मन में नकारात्मक विचार आते है।

- कुंडली के छठे स्थान में केमद्रुम दोष होने पर डिप्रेशन, एंग्जायटी की समस्या होने के योग बनते है। अतः छठे स्थान में केमद्रुम दोष डिप्रेशन की समस्या देता है।

- कुंडली के छठे स्थान में केमद्रुम दोष होने पर कोर्ट केस, वाद विवाद के योग भी बनते है। इसलिए छठे स्थान में केमद्रुम दोष होने पर कोर्ट केस और वाद विवाद से बचने के प्रयास करने चाहिए।

- कुंडली के छठे स्थान में केमद्रुम दोष होने पर कर्जा होने के योग भी बनते है इसलिए जिसकी कुंडली में छठे स्थान में केमद्रुम दोष बना हो तो ऐसे व्यक्ति को कर्ज लेने से बचना चाहिए। क्योकि छठे स्थान में केन्द्रम दोष होने पर कर्ज उतारने में भी समस्या आती है।

- कुंडली के छठे स्थान में केमद्रुम दोष होने पर शत्रुता के योग बनते है। जिसकी कुंडली में छठे स्थान में केमद्रुम दोष होता है तो ऐसे व्यक्ति के दुश्मन अधिक होते है। ऐसे व्यक्ति को दुश्मनो से समस्या रहती है।

- कुंडली के छठे स्थान में केमद्रुम दोष होने पर लड़ाई झगड़े के योग बनते है। जिसकी कुंडली में छठे स्थान में केमद्रुम दोष होता है तो ऐसे व्यक्ति के कार्य स्थल पर छोटी छोटी बातो पर लड़ाई झगड़े बहुत होते है।

- कुंडली के छठे स्थान में केमद्रुम दोष होने पर जेल जाने की सम्भावना भी रहती है इसलिए जिसकी कुंडली में छठे स्थान में केमद्रुम दोष होता है उसको किसी भी प्रकार के वाद विवाद और पुलिस केस से बचने के प्रयास करने चाहिए।

- कुंडली के छठे स्थान में केमद्रुम दोष होने पर मामा, मौसी के सुख में कमी रहती है। मामा मौसी से कोई सपोर्ट प्राप्त नहीं होता है।

- कुंडली के छठे स्थान में केमद्रुम दोष होने पर रात को देर से नींद आने की समस्या भी होती है। रात को डरावने सपने आते है। नींद से जुडी समस्या रहती है।

- कुंडली के छठे स्थान में केमद्रुम दोष होने पर कोल्ड,कफ, चेस्ट इन्फेक्शन, गले में इन्फेक्शन जैसी समस्या होने की सम्भावना अधिक होती है।

- कुंडली के छठे स्थान में केमद्रुम दोष होने पर विदेश से हानि होने की सम्भावना रहती है। विदेश से परेशानी और नुकसान होने की सम्भावना रहती है।


केमद्रुम दोष के दुष्प्रभाव से बचने के लिए

- केमद्रुम दोष से बचने के लिए चन्द्रमा ग्रह को मजबूत करना चाहिए इसके लिए प्रतिदिन शाम को चन्द्रमा के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ सोम सोमाय नमः।

- प्रत्येक सोमवार शंकर भगवान का व्रत करे।

- प्रत्येक सोमवार शिवलिंग पर कच्चा दूध जरूर चढ़ाए।

- प्रतिदिन सुबह शिवलिंग पर जल चढ़ाए।

- ज्योतिषी की सलाह पर चन्द्रमा ग्रह को मजबूत करने के लिए मोती रत्न धारण करना बहुत लाभदायक रहता है।

- चन्द्रमा को मजबूत करने के लिए गले में चांदी की चैन भी धारण कर सकते है।

- चन्द्रमा को मजबूत करने के लिए सबसे छोटी ऊँगली में चांदी का छल्ला भी धारण कर सकते है।

- चन्द्रमा को मजबूत करने के लिए दो मुखी रुद्राक्ष भी धारण कर सकते है।

- पूर्णमासी वाली शाम को शिव मंदिर में दूध या चावल का दान करना चाहिए।

- चांदी का चौकोर टुकड़ा अपने पास रखें। रुद्राक्ष की माला पहनें।

 

ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.