ज्योतिष में शुगर होने के योग

Date : 2021-02-23

ज्योतिष में शुगर होने के योग

1 शुक्र ग्रह पाप प्रभाव में हो तो शुगर होने के योग बनते है।

2 शुक्र और बृहस्पति साथ हो तथा उन पर पाप ग्रह का प्रभाव हो तो भी शुगर होने के योग बनते है.

3 बृहस्पति और शनि की युति कुंडली में हो तो भी शुगर होने के योग बनते है

4 तुला राशि में दो या अधिक पाप ग्रह तो भी शुगर होने के योग बनते है।

5 आठवे स्थान में शुक्र राहु की युति होने पर भी शुगर होता है।

6 बृहस्पति ग्रह 6,8,12 में नीच का हो तो भी शुगर होने की सम्भावना होती है।

7 जल राशि जैसे 4,8,12 में चन्द्रमा और शुक्र एक साथ बैठे हो और उन पर मंगल का प्रभाव हो तो भी शुगर होने के योग बनते है।

8 बृहस्पति छठे स्थान के मालिक के साथ बैठा हो और पाप ग्रहो के प्रभाव में हो तो भी शुगर होने के योग बनते है।

9 शुक्र ग्रह छठे स्थान के मालिक के साथ बैठा हो और पाप ग्रहो के प्रभाव में हो तो भी शुगर होने के योग बनते है।

10 सप्तम भाव में नीच का सूर्य होने पर भी शुगर होने की सम्भावना रहती है।

ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.