घर में दरिद्रता आने के कारण

Date : 2024-01-22

घर में दरिद्रता आने के कारण



इस संसार में प्रत्येक कार्य धन द्वारा ही संपन्न होते है इसलिए धन की आवश्यकता प्रत्येक व्यक्ति को होती है अगर किसी व्यक्ति के पास धन की कमी होती है और व्यक्ति के सभी कार्य रुक जाते है और घर में दरिद्रता और गरीबी का प्रवेश हो जाता है इस ब्लॉग में आज चर्चा करेंगे की घर में गरीबी और दरिद्रता आने के क्या प्रमुख कारण होते है। इसकी विस्तार से चर्चा इस ब्लॉग में करेंगे


घर में टुटा हुआ समान रखना

घर में टुटा हुआ समान रखना अच्छा नहीं होता है इसके कारण घर में समस्याए और परेशानी रहती है और घर में धन की समस्या बनी रहती है घर में गरीबी और दरिद्रता आ जाती है। इसलिए घर में टुटा हुआ समान नहीं रखना चाहिए और टूटे हुए समान का प्रयोग नहीं करना चाहिए।


घर में कूड़ा कचरा रखना

घर में कूड़ा कचरा रखना भी अच्छा नहीं होता है इसके कारण भी घर में परेशानी, धन का नाश और धन की समस्या बनी रहती है और आर्थिक स्थिति कमजोर रहती है घर में गरीबी का वास हो जाता है। इसलिए घर में कूड़ा कचरा नहीं रखना चाहिए।


वीरवार को झाड़ू खरीदना

वीरवार को झाड़ू खरीदना भी अच्छा नहीं होता है। वीरवार को झाड़ू खरीदना अशुभ होता है वीरवार को झाड़ू खरीदने से धन हानि के योग बन जाते है और घर में गरीबी और दरिद्रता आ जाती है। धन की समस्याए शुरू हो जाती है इसलिए वीरवार के दिन झाड़ू नहीं खरीदनी चाहिए।


टूटी हुई कंघी से बाल सवारना

यदि कोई व्यक्ति टूटी हुई कंघी का इस्तेमाल करता है और टूटी हुई कंघी से बाल सवारता है तो घर में धन की हानि होती है धन की समस्याए उत्पन्न होने लगती है घर में गरीबी का प्रवेश हो जाता है।


रिश्तेदारों से अच्छा बर्ताव नहीं करना

यदि कोई व्यक्ति अपने रिश्तेदारों से लड़ाई झगड़े करता है और उनसे अच्छा बर्ताव नहीं करता है तो इससे भी ऐसे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है धन की समस्या होती है घर में गरीबी प्रवेश कर लेती है इसलिए अपने रिश्तेदारों से अच्छे सम्बन्ध रखने चाहिए।


बाए पैर से पेंट पहनना

यदि कोई व्यक्ति बाए पैर से पंत पहंनता है तो इस हरकत से भी धन हानि के योग बनते है धन का नुकसान होता है धन की समस्या शुरू हो जाती है और घर में गरीबी का प्रवेश हो जाता है।



ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा
 
 

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.