गर्दन पर तिल का क्या मतलब होता है

Date : 2023-11-26

गर्दन पर तिल का क्या मतलब होता है



सामुद्रिक शास्त्र में तिलो का बहुत महत्व बताया गया है। प्रत्येक व्यक्ति के शरीर पर विभिन्न अंगो में तिल अवश्य होते है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार इन तिलो का व्यक्ति के व्यवहार, विचार, भाग्य, करियर, सम्बन्धो पर कुछ न कुछ प्रभाव जरूर पड़ता है। इस ब्लॉग में आज चर्चा करेंगे की गर्दन पर तिल होना कैसा होता है इसका क्या मतलब होता है।


गर्दन या गले के सामने वाले भाग पर तिल

गले के सामने वाले भाग पर तिल होना अच्छा होता है। ऐसा व्यक्ति अच्छे मित्र बनाता है मित्र जरूरत पड़ने पर काम आते है ऐसे व्यक्ति बहुत सारे मित्र होते है। ऐसा व्यक्ति बहु मेहनती होता है। ऐसे व्यक्ति जीवन में सभी सुख और आराम प्राप्त होता है।


गर्दन पर पीछे की तरफ तिल

गर्दन के पीछे की तरफ वाले व्यक्ति के कार्यो में बाधाए आती है। काम रूकावट के साथ पूरे होते है। मेहनत के अनुसार रिजल्ट प्राप्त होने में रूकावट आती है लाइफ में अधिक मेहनत करके सफलता प्राप्त होती है।


गर्दन के ऊपरी हिस्से में तिल

गर्दन के ऊपरी हिस्से में तिल होना अच्छा माना जाता है ऐसे व्यक्ति बहुत मेहनती होते है और अपने फैसले स्वयं लेते है और ऐसे व्यक्ति में सोचने समझने की क्षमता अच्छी होती है ऐसे व्यक्ति बहुत सोच विचार करके अपने फैसले लेते है।


गर्दन के निचले हिस्से पर तिल

ऐसे व्यक्ति के प्रेम सम्बन्ध अधिक बनते है। ऐसे व्यक्ति थोड़े रोमेंटिक ज्यादा ही होते है। इसके कारण इनके कई प्रेम सम्बन्ध बनने की सम्भावना होती है। ऐसे व्यक्ति मित्र भी अधिक बनाते है। मित्रो के साथ ज्यादा समय व्यतीत करते है। ऐसे व्यक्ति बहतु ज्यादा इमोशनल होते है।


गर्दन के दाई तरफ तिल

जिस व्यक्ति के गर्दन की दाई तरफ तिल होता है ऐसी व्यक्ति बहुत ज्यादा गुस्से वाले होते है इसके कारण इनके वाद विवाद भी अधिक होते है। ऐसे व्यक्ति की प्लानिंग सफल होने में भी रूकावट आती है।


गर्दन के बाई तरफ तिल

गर्दन के बाई तरफ तिल जिस व्यक्ति के होता है ऐसा व्यक्ति को ज्यादा सोचने की आदत होती है ऐसे व्यक्ति दूसरो से अधिक बहस करते है और ज्यादा तर्क वितर्क भी करते है। इसके कारण इन लोगो के ज्यादा मित्र भी नहीं बन पाते है।

 


( अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप पूछ सकते है ask a question service की fees 270 रूपए है ) व्हाट्सप : 9718467390 

ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

 

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.