फेम और प्रसिद्धि पाने के लिए ज्योतिषीय उपाय

Date : 2024-10-16

फेम और प्रसिद्धि पाने के लिए ज्योतिषीय उपाय





फेम और प्रसिद्धि के ज्योतिषीय योग

● कुंडली में अगर कोई पंचमहापुरुष राजयोग विद्यमान होता है तो व्यक्ति के फेमस या प्रसिद्द होने के योग बनते है। ऐसा व्यक्ति अपनी लाइफ में प्रसिद्धि प्राप्त करता है।

● कुंडली में यदि शुभ गजकेसरी राजयोग मौजूद होता है तो भी व्यक्ति फेमस और प्रसिद्द होता है। अपने जीवन में तरक्की और धन प्राप्त करता है और समाज कल्याण के कार्य करता है और समाज में प्रसिद्धि प्राप्त करता है।

● कुंडली में करियर का मालिक यदि चन्द्रमा से दसवे स्थान में होता है तो भी व्यक्ति प्रसिद्द होता है और अपने करियर में भी बड़ी उपलब्धियां प्राप्त करता है और प्रसिद्द होता है।

● कुंडली में लग्न में कोई बड़ा राजयोग विद्यमान हो तो भी व्यक्ति फेमस और प्रसिद्द होता है और बड़े लेवल पर जरूर कार्य करता है जिसके कारण ऐसा व्यक्ति प्रसिद्द होता है।

● कुंडली में दसवे स्थान में कोई बड़ा राजयोग हो तो भी व्यक्ति करियर में बड़ी सफलता प्राप्त करता है और प्रसिद्द होता है उसको मान सम्मान प्राप्त होता है।


फेम और प्रसिद्धि पाने के लिए ज्योतिषीय उपाय

● प्रतिदिन सुबह स्नान करने के बाद सूर्य को जल चढ़ाए और प्रतिदिन सुबह सूर्य आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करे।

● प्रतिदिन सुबह उठकर अपने माता पिता और बुजुर्गो का आशीर्वाद प्राप्त करे।

● गरीब और असहाय और जरुरतमंदो की मदद जरूर करे।

● एक मुखी रुद्राक्ष धारण करे।

● प्रतिदिन सुबह शिवलिंग पर जल चढ़ाए और शिवलिंग के सामने बैठकर राम नाम का जाप करे।

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.