फसा हुआ धन प्राप्त करने के उपाय

Date : 2023-12-17

फसा हुआ धन प्राप्त करने के उपाय



आज के आधुनिक युग में धन फसने के कई मामले सुनने के लिए मिलते है इसके कई कारण होते है। कुछ व्यापारिक कारण होते है और कुछ निवेश के कारण भी धन फस जाता है। व्यापार में ज्यादातर लेने करने पड़ते है जिसके कारण कई बार धन फस जाता है। कुछ लोग लाभ के चक्कर में गलत जगह अपना धन इन्वेस्ट कर देते है और उनका धन फस जाता है। इस ब्लॉग में आज चर्चा करेंगे की फसा हुआ धन प्राप्त करने के लिए क्या ज्योतिषीय उपाय किये जा सकते है। फसा हुआ धन प्राप्ति के उन सभी उपायों की चर्चा विस्तार से इस ब्लॉग में करेंगे।


फसा हुआ धन प्राप्त करने के उपाय

* प्रतिदिन सुबह नहाने के बाद सूर्य को जल चढ़ाए और उसके बाद उस जल में 11 बीज लाल मिर्च के डाल दें और सूर्य भगवान से पैसे वापिसी की प्रार्थना करें और सूर्य के मंत्र का जाप करे ॐ घृणि सूर्याय नमः। ऐसा करने से आपके रुपए हुए पैसे आपको जल्द वापस मिल जाएंगे।

* शनिवार को दक्षिण दिशा की ओर हनुमान जी की मूर्ति या फोटो के आगे सरसों के तेल का दीपक जलाए। उस दीपक में सरसों के कुछ दाने, 2 लौंग और एक कपूर डालें। अब तीन बार बजरंग बाण का पाठ करें। हनुमान जी को भोग लगाने के बाद अपने फसे हुए धन के लिए प्रार्थना करें।

* पीली कौड़ी मां लक्ष्मी जी का प्रतिनिधित्व करती है। इसलिए पांच पीली कौड़ी पूजा के स्थान पर रख दें। इससे आपका फंसा हुआ धन वापस आने लगेगा।

* प्रतिदिन शाम को सरसो के तेल का दीपक जलाकर उसके सामने नीले कपड़े के आसन पर बैठकर शनि के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः।

* प्रत्येक शनिवार शनि देव पर सरसो का तेल चढ़ाए। 21 शनिवार शनि मंदिर में काली साबुत उड़द का दान करे। काले देसी चने सरसो के तेल में छोंककर शनिवार के गरीबो में बांटे।

*.शुक्रवार के दिन कपूर जलाकर उसका काजल बना लें। अब एक भोजपत्र पर उस व्यक्ति का नाम लिखें जिसको आपने पैसा दिया है। अब इस भोजपत्र पर सात बार थपकी देकर इसे अपनी तिजोरी में दबाकर रख लें। इस उपाय से आपका रुका हुआ धन वापस आने लगेगा।

* 11 लौंग, 11 साबुत नमक की डली को नीले कपड़े में बांध दें और उस व्यक्ति का ध्यान करते हुए रात्रि 10 बजे के आस पास किसी चौराहे पर जाकर चुपचाप इसे रख कर आ आए। ऐसा करने से दिया हुआ धन वापिस मिलने लगेगा। इस उपाय से भी फसा हुआ धन वापिस आने के योग बन जाते है।

 


ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.