">  " />

अमला योग क्या होता है कुंडली में अमला योग कैसे बनता है कुंडली में अमला योग के लाभ क्या होते है।

Date : 2022-02-11

अमला योग क्या होता है कुंडली में अमला योग कैसे बनता है कुंडली में अमला योग के लाभ क्या होते है।



कुंडली में अमला योग कब बनता है। कुंडली में अमला योग के लाभ क्या होते है।


कुंडली में कई प्रकार के राजयोग होते है जिनमे से अमला योग भी एक राजयोग है अमला योग चन्द्रमा से दसवे स्थान पर शुभ ग्रहो के बैठने पर बनता है जैसे बुध, शुक्र और बृहस्पति। इनमे से कोई भी ग्रह चन्द्रमा से दसवे स्थान पर बैठता है तो कुंडली में अमला योग का निर्माण होता है अमला योग में उत्पन्न जातक धनी बनता है और जातक को अपने करियर में तरक्की प्राप्त होती है बिज़नेस में तरक्की प्राप्त होती है और यश, मान सम्मान की प्राप्ति होती है। ऐसे जातक को सभी सुख साधन की वस्तुए प्राप्त होती है। अमला योग में उत्पन्न जातक सभी सुख भोगता है।

चन्द्रमा और बृहस्पति द्वारा बनने वाला अमला योग

जब कुंडली में चन्द्रमा से दसवे स्थान में बृहस्पति बैठता है तो चन्द्रमा बृहस्पति का अमला योग बनता है इस अमला योग में जातक टीचर, प्रोफेसर, ज्योतिषी, विद्वान बनता है। इस योग में उत्पन्न जातक बड़ा नेता भी बन सकता है। इस योग में उत्पन्न जाता अपनी लाइफ में सभी सुख सुविधाए भोगता है और धन प्राप्त करता है और अपनी लाइफ में बड़ी सफलता प्राप्त करता है।

चन्द्रमा और बुध द्वारा बनने वाला अमला योग

जब कुंडली में चन्द्रमा से दसवे स्थान में बुध बैठता है तो चन्द्रमा बुध का अमला योग बनता है इस अमला योग में जातक आईटी फील्ड, वकील, अकउंटेंट, एमबीए, बैंकिंग, लेखन क्षेत्र, मिडिया लाइन, बिज़नेस के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है ऐसा जातक तेज बुद्धि का होता है। ऐसा व्यक्ति अच्छी सलाह देने वाला होता है अर्थात वह अच्छा सलाहकार होता है। इस योग में उत्पन्न जाता अपनी लाइफ में सभी सुख सुविधाए भोगता है और धन प्राप्त करता है और अपनी लाइफ में बड़ी सफलता प्राप्त करता है।

चन्द्रमा और शुक्र द्वारा बनने वाला अमला योग

जब कुंडली में चन्द्रमा से दसवे स्थान में शुक्र बैठता है तो चन्द्रमा शुक्र का अमला योग बनता है इस अमला योग में जातक एक्टिंग, फिल्म, एंटरटेनमेंट फील्ड, आईटी फील्ड, मीडिया क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है ऐसा जातक फैशनेबल होता है उसको फैशन और सुख साधन की वस्तुओ पर धन खर्च करना पसंद होता है। ऐसा जातक शादी के बाद विशेष सफलता अर्जित करता है। ऐसे जातक को महंगी चीज़ो का शोक होता है।

कुंडली में अमला योग से होने लाभ फायदे

१ इस योग में धन की प्राप्ति होती है।

२ इस योग में सभी सुख सुविधाए प्राप्त होती है।

३ ऐसे जातक के पास वेहिकल का सुख होता है।

४ ऐसा जातक समाज में मान सम्मान प्राप्त करता है।

अमला योग के निष्फल होने कारण

जब कुंडली में चन्द्रमा और बुध, शुक्र या बृहस्पति पाप ग्रहो से पीड़ित हो या कुंडली में छठे, आठवे या बारवे स्थान में बैठे हो तो अमला योग के शुभ फल पूर्ण रूप से प्राप्त नहीं होते है।


ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

 

 

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.