आठ मुखी रुद्राक्ष किस ग्रह के लिए धारण किया जाता है और आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करने के लाभ और आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करने की विधि क्या होती है ?

Date : 2022-03-20

आठ मुखी रुद्राक्ष किस ग्रह के लिए धारण किया जाता है और आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करने के लाभ और आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करने की विधि क्या होती है ?



 राहु ग्रह के लिए आठ मुखी रुद्राक्ष

आठ मुखी रुद्राक्ष राहु ग्रह के लिए धारण किया जाता है। आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करने से राहु ग्रह के शुभ फल प्राप्त होते है और राहु ग्रह के अशुभ फल समाप्त होते है। अगर कुंडली में राहु ग्रह पीड़ित हो या कमजोर हो या राहु कुंडली में योग कारक ग्रह हो और राहु कुंडली में नीच का हो तो राहु के अशुभ फल से बचने के लिए और राहु के शुभ फल प्राप्त करने के लिए आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।


आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करने के लाभ

- आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करने से जीवन में सभी प्रकार की बाधाए दूर होती है।

- आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करने से राहु के दुष्प्रभाव समाप्त हो जाते है।

- आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करने से जीवन से सुस्त और आलस समाप्त होता है।

- आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करने मन से लालच समाप्त होता है।

- आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करने से करियर से जुडी समस्या समाप्त होती है।

- आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करने से मानसिक विकार समाप्त होते है।

- आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करने से अचानक धन प्राप्ति के योग बनते है जुए सट्टे लॉटरी में लाभ प्राप्त होता है।

- आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करने से नकारात्मकता समाप्त होती है।

- आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करने से ज्ञान में वृद्धि होती है।

- आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करने से हड्डियों से सम्बंधित समस्या में लाभ प्राप्त होता है।


रुद्राक्ष धारण करने के नियम

- रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति को शराब, मांस, अंडे, लहसुन, प्याज़ से दूर रहना चाहिए। इस तरह की चीज़े नहीं खानी चाहिए।

- रुद्राक्ष धारण करने वालो को झूठ नहीं बोलना चाहिए और किसी भी प्रकार के गलत कामो से दूर रहना चाहिए।

- रुद्राक्ष धारण करने वालो को पैसो के मामले में भी ईमानदार रहना चाहिए।

- रुद्राक्ष धारण करने वालो को लाइफ पार्टनर के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनांते समय रुद्राक्ष उतार देना चाहिए।

- रुद्राक्ष धारण करने वालो को दुसरो की बुराई नहीं करनी चाहिए।


आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करने की विधि

- आठ मुखी रुद्राक्ष को काले रंग धागे में गले में धारण किया जाता है।

- रुद्राक्ष सोमवार के दिन सुबह 6 से 7 बजे के मध्य धारण करना चाहिए।

- रुद्राक्ष धारण करने से पहले 10 मिनट तक रुद्राक्ष को एक कटोरी में कच्चे दूध और गंगाजल के मिश्रण में डालकर रखे इसके बाद रुद्राक्ष को कटोरी से निकालकर पुनः गंगाजल से धोकर शुद्ध करके घर में मंदिर में धुप दीप जलाकर ॐ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करे और उसके बाद अपने गले में रुद्राक्ष धारण करे।

 

ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.